शब्द विचार से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


शब्द विचार (Etymology) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

1. संस्कृत के ऐसे शब्द जिन्हें हम ज्यों-का-त्यों प्रयोग में लाते हैं, कहलाते हैं?
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
उत्तर- (A)

2. नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए?
(A) पड़ोसी
(B) गोधूम
(C) बहू
(D) शहीद
उत्तर- (B)

3. नीचे दिये गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए?
(A) बैंक
(B) मुँह
(C) मर्म
(D) प्रलाप
उत्तर- (B)

4. 'वानर' का तद्भव रूप है?
(A) बानर
(B) बन्दर
(C) बाँदर
(D) बान्दर
उत्तर- (B)

5. 'दर्शन' का तद्भव रूप हैं?
(A) दर्सन
(B) दरसन
(C) दर्स
(D) दर्स्न
उत्तर- (B)

6. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है ?
(A) उद्गम
(B) खेत
(C) कोर्ट
(D) अजीब
उत्तर- (A)

7. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तद्भव है ?
(A) बिच्छू
(B) षड्पद
(C) बर्र
(D) भ्रमर
उत्तर- (A)

8. निम्नलिखित तत्सम-तद्भव में से कौन-सा विकल्प अशुद्ध है?
(A) नृत्य-नाच
(B) श्रृंगार-सिंगार
(C) चक्षु-आँख
(D) दधि-दही
उत्तर- (C)

9. 'पहचान' का तत्सम शब्द है?
(A) प्रत्यभिज्ञान
(B) प्रज्ञान
(C) अभिधान
(D) अवधान
उत्तर- (A)

10. निम्न में से कौन-सा शब्द तत्सम नहीं हैं?
(A) घृत
(B) अतिन
(C) दुग्ध
(D) आँसू
उत्तर- (D)

11. 'देश में जन्मा' शब्द कहलाता हैं?
(A) विदेशी
(B) आगत
(C) देशज
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)

12. 'गाड़ी' शब्द है?
(A) विदेशी
(B) देशी
(C) आगत
(D) विदेशज
उत्तर- (B)

13. विदेशी भाषा से आए शब्दों को क्या कहते हैं?
(A) देशी
(B) देशज
(C) आगत
(D) यौगिक
उत्तर- (C)

14. निम्न में मुस्लिम शासन के प्रभाव से आया शब्द है?
(A) हवालात
(B) रेल
(C) बाड़ा
(D) गिलास
उत्तर- (A)

15. निम्नलिखित शब्द-समूहों में से देशज शब्द का उदाहरण है?
(A) डोंगी, चेला
(B) भात, अनन्नास
(C) पैसा, वोट
(D) समय, मलेरिया
उत्तर- (A)

16. निम्नलिखित शब्द समूहों में से विदेशज शब्द का उदाहरण है? (A) औजार, चिड़िया
(B) तेंदुआ, जूता
(C) रोड़ा, बुलबुल
(D) एहसान, कमाल
उत्तर- (D)

17. निम्नलिखित शब्दों में से फारसी शब्द का उदाहरण है?
(A) औरत
(B) अल्लाह
(C) अक्ल
(D) आवाज
उत्तर- (d)

18. 'अलमारी' शब्द हैं?
(A) अरबी
(B) फारसी
(C) पुर्तगाली
(D) पश्तो
उत्तर- (c)

19. फ्रेंच भाषा का शब्द है?
(A) अंग्रेज
(B) रूबल
(C) पठान
(D) बहादुर
उत्तर- (A)

20. उर्दू, कलगी, ताश किस भाषा के शब्द हैं?
(A) अरबी
(B) फारसी
(C) तुर्की
(D) जापानी
उत्तर- (c)